राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया गांव में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट मामले में तरैया थाने में गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी शीला देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरा लड़का आर्यन कुमार अपने दरवाजे पर चल रहा था। तभी कुंदन कुमार बिना किसी वजह के मेरे लड़के को मारने लगे। जब मैं बीच-बचाव करने गई तो नंदन कुमार एवं अमित कुमार मेरे साथ गाली गलौज करने लगे एवं मुझे लाठी-डंडे एवं लात घुस्से से मारने लगे, जिससे मैं जमीन पर गिर गई। मारपीट के क्रम में गले से सोने का मंगलसूत्र एवं जूतियां छीन लिया। इस बात को लेकर मुखिया सरपंच द्वारा पंचायत भी किया गया। लेकिन ये लोग पंचायत की बात को मानने को तैयार नहीं है। ये लोग हमेशा दबंगई दिखाते हैं। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा