पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में बिजली बिल बकाया रखने पर वसूली टीम के साथ हंगामा मचा गाली गलौज और दुर्व्यवहार करने के मामले में कनीय विधुत अभियंता मशरक ने थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मौके पर कनीय विधुत अभियंता विक्रम कुमार ने बताया कि बिजली बिल बकाया राशि वसूलने के लिए टीम डुमरसन गांव में गयी थी वही पर शीला प्रसाद पिता जवाहिर प्रसाद पर 15206 रूपया बकाया रखने पर बिजली कनेक्शन काटने के दौरान गुड्डू कुमार पिता शीला नाथ प्रसाद के द्वारा गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि बीपीएल कनेक्शन 12510092146 लेकर दो मंजिला मकान में दो पोल से कनेक्शन लेकर बिजली जलाया जा रहा था। जिस पर 80187 रूपया का जुर्माना लगाया गया है।वही कतालपुर गांव में बिना कनेक्शन के बिजली जलाने पर मो शहाबुद्दीन मियां पिता इस्लाम मिया पर 25280, सिकटी ख्जाहा गांव में मरयी राय पिता संटू राय पर 15962, बहरौली पांडेय टोला में विकास कुमार पांडेय पिता धर्मनाथ पांडेय पर 25280 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।सभी मामलों में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा