पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार गढ़े में पलट गई जिसमें बोलेरो चालक समेत दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल तीनों को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों की मदद से घायल तीनों को इलाज के लिए पुलिस गश्ती गाड़ी में लादकर मशरक पीएचसी में भर्ती कराया जहां घायल मोटरसाइकिल सवार की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी राम पुकार बैठा के 20 वर्षीय पुत्र अजीत बैठा ,झारखंड के हजारीबाग जिले के नवादा गांव निवासी कैलाश यादव के 23 वर्षीय पुत्र बिनोद यादव और बोलेरो चालक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी अपरेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार प्रसाद के रूप में हुई। वही बोलेरो में दो और युवक घटना में बाल बाल बच गए। मामला है कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक डुमरसन की तरफ से लखनपुर गांव की तरफ जा रहें थें कि लखनपुर की तरफ से आ रही तेज बोलेरो ने टक्कर मार दी और तेजी से बोलेरो भगाने लगा और गोलम्बर चौराहे में टक्कर मार गढ़े में पलट गया।चौराहे पर ही गश्ती ड्यूटी पर तैनात थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घायलों को गढ़े से निकाल गंभीर रूप से घायल तीन युवक को पीएचसी मशरक में भर्ती कराया।वही एक युवक को हिरासत में ले लिया है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सारण के आगमण को लेकर पुलिस बल गोलम्बर चौराहे पर खड़ी थी तभी तेजी से आती बोलेरो ने चौराहे के गोलम्बर में टक्कर मार गढ़े में पलट गई जिसे पुलिस बल और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल इलाज के लिए भेजा गया। बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा