- महायज्ञ के लिए कलश यात्रा आज, शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भटगाई गांव स्थित श्री बालाजी मंदिर के 11वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। जिसमें स्थानीय स्तर के ग्रामीणों समेत देश विदेश से आए हुए श्रद्धालु भाग लेंगे। इस महायज्ञ के कार्यक्रम के विषय में मंदिर निर्माणकर्ता श्रीनाथ सिंह उर्फ सिपाही सिंह ने बताया कि सात दिवसीय इस महायज्ञ में पहले दिन 20 मार्च को कलश यात्रा निकाली जायेगी जो कि यज्ञस्थल से शुरू होकर पचरौड़ बाजार होते हुए मंझोपुर परौना होकर मोलनापुर से बांध के रास्ते से पुनः यज्ञस्थल तक पहुंचेगी। वही दूसरे दिन 21मार्च को भगवान पूजन होगा एवं तीसरे दिन 22 मार्च को महायज्ञ में स्थापित होने वाली मूर्तियों का नगर भ्रमण होगा। आगे उन्होंने बताया कि महायज्ञ के लिए पहले दिन शुक्रवार को भटगाईं निवासी एवं गया यूनिवर्सिटी में कार्यरत उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है।
वहीं महायज्ञ के आखिरी दिन 26 मार्च को पंचायत के स्थानीय मुखिया विजेंद्र मांझी द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है। इसके आगे उन्होंने बताया कि 22 मार्च को नगर भ्रमण करने के बाद 23 मार्च को अभिषेक पूजन होगा और 24 मार्च को श्रीराम नाम हरि कीर्तन से 24 घंटे का अखण्ड अष्टयाम प्रारंभ होगी एवं 25 मार्च को हवन का कार्यक्रम होगा। 26 मार्च को श्री शक्तिपुत्र जी के निर्देशन में 5 घंटे के लिए अखंड श्री दुर्गा चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस महायज्ञ के साथ लगने वाले मेले के विषय में यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और उपाध्यक्ष कुमार संजीव रंजन उर्फ राजा सिंह एवं विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन शाम को 6 बजे से 9 बजे तक हिंदू धर्म के महान आचार्य संतोष जी महाराज का प्रवचन का कार्यक्रम होगा। रात्रि 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, इसके साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े स्तर का झूला, बच्चों के लिए बहुत सारे छोटे-मोटे खेल तमाशों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही महायज्ञ में स्थापित सभी देवी देवताओं की मूर्तियों के दर्शन के लिए बहुत ही रहस्यमय गुफा का निर्माण किया गया है, जिसमें दर्शन करके सभी श्रद्धालु धन्य होंगे। मौके पर यज्ञ समिति के सचिव पुर्व शिक्षक कमलेश राम, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, समेत दिलीप कुमार सिंह, रविंद्र मिश्रा, विकास कुमार सिंह, अजय सिंह, मंदिर के पुजारी अखिलेश तिवारी, हरि किशोर सिंह, नगीना महतो, नागेंद्र महतो, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा