राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के योग्य लाभार्थी मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत परिवहन क्रय करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। आठवें चरण का आवेदन प्रारम्भ हो गया है। जानकारी देते हुए तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत गाड़ी खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि अगर योग्य लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर स्वीकृति के पश्चात गाड़ी खरीदते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ तत्क्षण मिलेगा। क्रय करने के बाद गाड़ी का कागजात जमा करने पर उनके खाते में एक लाख रुपये अनुदान राशि भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में 60 से अधिक गाड़ी का लक्ष्य है। इस परिपेक्ष में उन्होंने योग्य लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे यथाशीघ्र ऑनलाइन आवेदन करें। जांचोपरांत स्वीकृति मिलने पर गाड़ी की खरीदगी करें। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार लोग गाड़ी खरीद कर रोजगार का सृजन कर सकते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा