- थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, तीन शराब व्यवसायी नामजद
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दो गैलन में 80 लीटर देसी शराब व 375 एमएल के दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि पुलिस जीप से संध्या गस्ती एवं शराब के विरुद्ध छापेमारी में निकले हुए थे कि सूचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति गंडार पुल के समीप खड़ा है तथा शराब का सप्लाई कर रहा है। सूचना सत्यापन पर जब गंडार पुल के पास पहुंचे तो पुलिस गाड़ी को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा जिससे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछने पर वह अपना नाम वरुण कुमार सिंह, पिता शिवसागर सिंह, गांव डुमरी छपिया बताया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पैंट के दोनों जेब में ऑफिसर चॉइस 375 एमएल के दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी विकास साह के यहां से शराब लाकर बिक्री करता हूँ। अभी उसे थाने लेकर पहुचे ही थे तब तक एक और सूचना मिली कि उसरी गांव निवासी मनीष कुमार जो पूर्व के कई शराब के कांड में आरोपित वह अपने घर के बगल में स्थित झोपड़ी में दो गैलन शराब छुपा कर रखा हुआ हैं। जिसके बाद पुलिस टीम के साथ हमलोग मनीष कुमार के घर पहुंचे तथा झोपड़ी की तलाशी ली गई तो झोपड़ी के अंदर से दो नीला ब्लू रंग के प्लास्टिक के गैलन में रखा हुआ 40-40 लिटर कुल 80 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। शराब का भंडारण तथा बिक्री करना एक संज्ञेय अपराध है। मामले में थानाध्यक्ष ने वरुण कुमार सिंह, विकास कुमार साह एवं मनीष कुमार को आरोपित करते हुए बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार वरुण कुमार को छपरा जेल भेज दिया है। वहीं अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा