गेंहू चावल के गबन के आरोप में जन वितरण विक्रेता पर प्राथमिकी हुई दर्ज
अमनौर(सारण)। प्रखंड के राशन कार्डधारियों को चावल गेंहू कम देना जन वितरण प्रणाली विक्रेता यानी को पड़ा महंगा। मढ़ौरा एसडीओ के निर्देश के आलोक में अमनौर खाध आपूर्ति पदाधिकारी विकाश रंजन ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में रसूलपुर पंचायत के दुकानदार मोबिन वेगम का नाम शामिल है। डीलर द्वारा खाद्यान वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर 21 अप्रैल को मढ़ौरा एसडीओ ने उक्त दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं ने लिखित रूप से डीलर के विरुद्ध शिकायत की थी। उनका आरोप था कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया चावल कम मात्रा में दिया जा रहा है। साथ ही निर्धारित दर से अधिक राशि लेने का आरोप लगया था। जांच के दौरान डीलर द्वारा वितरण पंजी व कैश मेमो नहीं दिया गया। जिससे अनियमितता की बात सामने आने लगी। सरकार के निर्देश की घोर उलंघन व गेंहू चावल के गबन करने के आरोप में करवाई की गई है। डीलर पर दर्ज प्राथमिकी से अन्य डीलरों में हड़कम्प है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा