प्रो.संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूजप।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारुक अली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के व्याख्यान कक्ष में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया।गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार मनाया गया। विश्व गौरैया दिवस मनाने के प्रेरणा स्त्रोत जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति डॉफारूक अली ने बताया कि भारतीय सभ्यता में शुरू से ही पर्यावरण प्रेमी संस्कृति रही है । हम वृक्षों की पूजा करते हैं । ऋषि यों ने पर्यावरण का संदेश दिया। गौरैया केंद्रित मानवीय चेतना को जगाने की बात कुलपति ने कही। उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने की बात कही। गौरैया पर बोलते हुए उन्होंने पक्षी विज्ञानी स्वप्निल अली का भी जिक्र किया। कुलपति ने कहा कि गौरैया दिवस को हमेशा से मैं अपने विश्वविद्यालय में मनाते आया हूँ। और आज इस बार जयप्रकाश विश्वविद्यालय में इसे मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमें गौरैया को संरक्षित करने के लिए जागरूकता फैलानी होगी।
वही कुलसचिव राजेश्वर श्रीवास्तव ने अर्थशास्त्र में पर्यावरण विज्ञान का उल्लेख करते हुए गौरैया सहित सभी जीवो की कल्याण सोचने की बात कही। तो जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष सरफराज ने बताया की पक्षियों के प्रति संवेदना को मैंने मां से प्राप्त किया तथा लॉकडाउन के समय में बहुत से ऐसे पक्षी दिखाई दिए जो दिखाई नहीं दे रहे थे। वही अमरेंद्र कुमार झा ने कहा कि गौरैया को परितंत्र के लिए बचाना जरूरी है। गौरैया जहां रहती है वहां सुकून धन-संपत्ति आदि रहते हैं। हमारी धरती पर पशु पक्षियों का भी उतना ही अधिकार है जितना हमारा है।
मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष राम ध्यान राय ने पक्षी मनोविज्ञान की बात की और उन्होंने कहा कि जब घर में कलह की स्थिति होती है तो गौरैया वहां नहीं रह सकती। विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने गौरैया पर कविताओं का जिक्र किया तो ।डॉ सिद्धार्थ शंकर ने लोकगीतों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की बात कही।कार्यक्रम का संचालन डॉ राजा विक्रम सिंह ने किया।उक्त अवसर पर डॉ सरफराज , डॉ अमरेंद्र , डॉ अजय कुमार, डॉ सिद्धार्थ शंकर , डॉ चंदन , डॉ रविंद्र कुमार सिंह , सीसीडीसी प्रोफेसर हरीश चंद्र सहित जेपीयू के पदाधिकारी , शिक्षक , कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण