राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड के बीआरसी केन्द्र अफौर में शनिवार को गुरुगोष्टि में शिक्षकों के बीच प्रवेश उत्सव के तहत नामांकन का पाठ पढ़ाया गया। जहां प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी इन्दु कुमारी शर्मा ने सभी विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया को तेजी लाने लाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम 25 मार्च तक चलेगा। विद्यालय से बाहर अनमांकित बच्चों को वर्ग 1 से 9 तक के लिए उम्र को देखते हुए क्लास का चयन कर नामांकन करने की बात बताई गई। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखण्ड क्षेत्र में विद्यालयों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की क्षेत्र में 11 हाई स्कूल, 32 मिडिल स्कूल तथा 38 प्राथमिक स्कूल है। जिसमें संबंधित विद्यालय के प्रध्यानाध्यापकों से नामांकन की प्रक्रिया में तेजी लाने की के लिए कहा गया है जिससे प्रवेश उत्सव के तहत क्षेत्र में ज्यादा-ज्यादा नामांकन हो सके। इस मौके पर शिक्षक व नगरा प्रखण्ड समनवयक विजेन्द्र कुमार विजय, राजेश कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, रंजीत कुमार भगत, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, ममता गिरी, बबिता कुमारी, संजय कुमार सिंह, अम्बिका राय, बिंदेश्वरी प्रसाद, बच्चा बाबू, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार के साथ काफी शिक्षक उपस्थित थें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण