- फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन एवं हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया
- विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप मिला TVS बाईक
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा पंचायत के रामपुर मैदान में वाईसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट के फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि भावी एमएलसी प्रत्याशी व युवा नेता सुधांशु रंजन एवं पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया। मैच के उद्घाटन के बाद सुधांशु रंजन ने बताया कि खेल से प्रेम भावना उत्पन्न होती है। खेल खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा ही अवसर देती है जिससे वो अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर उच्चा कर सकेते है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार लाने के लिए खेल मैदान की भी आवश्यकता होती है खेल मैदान के अभाव का चर्चा करते हुए, घोषणा किया की मेरे जीत के बाद हर तीन पंचायत पर एक खेल मैदान देना का कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि इस वर्ष के सुधांशु रंजन द्वारा उद्घाटित यह 128 वां मैच है। रामपुर खेल मैदान में खेले जाने वाले फाइनल मैच जलालपुर टाईगर 11 क्रिकेट टीम एवं हरेराम के टोला विभव 11 टीम के बीच हुआ जहां मैच में टॉस अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद के द्वारा उछाला गया जिसको जलालपुर टाईगर 11 टीम के कप्तान अरमान अली ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में जलालपुर की टाईगर टीम ने चार विकेट के नुकासान पर कुल 359 रनों की विशाल स्कोर खड़ा किया।
जलालपुर के तरफ से सर्वाधिक उच्चतम स्कोर नूमान शेख ने मात्र 47 गेंद पर ही 136 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में उतरी विभव 11 की टीम ने 17. 3 गेंदों में अपनी सभी विकेट खोकर 325 रन ही बना सकी। जिसके लिए मैन आफ द मैच में रेंजर साईकिल का पुरस्कार दिया गया। वहीं इस पुरे टूर्नामेंट में बढ़िया खेल प्रर्दशन को देखते हुए रिंकू को मैन आफ द सिरीज के रूप में एलईडी टीवी प्रदान किया गया। वहीं विजेता टीम जलालपुर के टाईगर 11 को TVS बाईक तथा उप विजेता टीम को रनर कप प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर खैरा पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि शत्रुधन भक्त, समाजसेवी इसरार खान, कोरेयां पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद यादव, जनक देव प्रसाद यादव, पुलिस राय, प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, नरेंद्र प्रसाद सिंह, परमानंद यादव, योगेंद्र चौरसिया, टूटू सिहं, शैलेश कुमार सिंह, तथा छपरा राजद के जिला उपाध्यक्ष मनोहर राय एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण