संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय से उत्तर स्मार्ट विलेज कल्याणपुर स्थित डॉ हरेंद्र सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक भवन में कोविड-19 के नियमों के निर्देश का पालन करते हुए बाबू भरत सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं सीपीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बाबू भरत सिंह जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। मेोके पर परिवार के सदस्यों विद्यालय के कर्मियों एंव ग्रामिणो सहित आम जनता की भाड़ी भिड़ उपस्थित रहीं। आयोजित सभा में ग्रामीणों ने डॉ हरेन्द्र जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक आदमी को ऐसे होने चाहिए जो भरत सिंह जैसे पहलवान, सामाजिक व्यक्तित्व और कीर्तनकार की अनोखी विरासत को सबों के साथ मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं और समाज को अपने सार्थक कार्यों से एक नई दिशा एवं सोच दे रहे हैं। यह एक प्रशंसनीय कार्य है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी। डॉक्टर हरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगो के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अगर आप सबका सहयोग मिलता रहा तो एक दिन कल्याणपुर देश के नक्शे पर अपनी कार्यक्षमता के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि हरेक पुत्र-पुत्री को अपने माता-पिता के पुण्यतिथि पर याद करना चाहिए और उन्हें पुष्प दीप अर्पित करना चाहिए.इस अवसर पर विकाश कु सिंह,दिलीप राय, राकेश सिंह, श्रीमती अंजू सिंह, सीमा सिंह सुरेंद्र सिंह, डॉ उमाशंकर साहू, हरि किशोर सिंह, विरेंद्र सिंह, सहित शिक्षक कर्मी एवं स्थानीय लोग उअस्थित रहें। अंत में पशपति देवी ने सभी को आशीर्वाद दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा