संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। किसी भी क्षेत्र के विकाश की पैमाना वहां की यातायात व्यवस्था से मापी जाती है। जिस क्षेत्र की मुख्य सड़के अच्छी होगी वही सर्वार्गीण विकाश होगा। उक्त बाते महराजगंज के भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल ने प्रखंड क्षेत्र के पैगम्बरपुर मे पैगम्बरपुर-सिकटियां सड़क मार्ग की वैदिक मंत्रोचार के बीच अधारशीला रखते हुए उपस्थित जन समुह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने उक्त सड़क की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह सड़क छपरा को सीवान जीले से जोड़ती है जिससे दोनो जिले के सैकड़ो गांव के हजारो लोग लभान्वित होगे। उक्त सड़क निर्माण से लोग सुगमता पुर्वक अपनी यात्रा पुरी करेगे वही छपरा से सीवान की दुरी काफी कम हो जाएगी जिससे यात्रियो की समय की बचत होगी। उक्त सड़क के प्रथम चरण मे 15.385 कि०मी० का निर्माण कार्य पुरा किया जाएगा जिस पर लगभग बीस कड़ोड़ की लागत आयेगी.सांसद ने कहा की मेरा प्रयास है की मेरे द्वितिय कार्य काल मे पुरे संसदीय क्षेत्र का कोई भी मुख्य सड़क या ग्रामिण सड़क जीर्णशीर्ण नहीं रहे जिसको ध्यान मे रख कई का कार्य पुर्ण कराया जा चुका है वही शेष पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसे निधार्रित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जाएगा। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी एंव सुबे के सीएम नितिश कुमार यात्रियो एंव व्यवसायियो की यात्रा एंव माल ढुलाई को सुगम बनाने को प्रतिवद्ध है जिसके तहत सड़को का निर्माण कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद व जिला भाजपा के उपाध्यक्ष वृजमोहन सिंह ने करते हुए सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने मे सांसद की प्रयास की सराहना करते हुए उनके प्रति अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो मे बीरेन्द्र ओझा, नरायण यादव, रामाशंकर मिश्र, चन्द्रमोहन कुंवर, हरीमोहन रस्तोगी, व्रजेश मिश्रा, दीपू चर्तुवेर्दी, शैलेन्द्र शर्मा, प्रमोद सीग्रीवाल, नितेश कुशवाहा सहित र्दजनो थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा