- पौराणिक धरोहरों सुरक्षित रखने की जरूरत :विकल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। प्रखण्ड के खाकी बाबा के टोला महम्मदपुर रामपुर स्थित खाकी बाबा के मठिया सह मन्दिर का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहीं हैं।शनिवार को मन्दिर के छत कि ढलाई हुई जिसमें आसपास के जनप्रतिनिधियों समेत समस्त ग्रामीणों की भीड़ जुटी।पूर्व जिप अध्यक्ष सह जदयू के वरिष्ठ नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहाकि आधुनिक युग में ग्रामीणों क्षेत्रों में ऐतहासिक व पौराणिक मठ मन्दिरों को सुरक्षित करने की जरूरत है।पौराणिक स्थल हमारे सांस्कृतिक, संस्कार और एकता को संजोए रखें हुए वहां के बारे में अपने आने वाले पीढ़ियो को जानकारी देने की जरूरत हैं।मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने कहाकि भगवान ने सृष्टि की रचना की हैं, उनकी सभी जगह वास हैं, परन्तु आस्था व आध्यात्मिक शांति के लिए मन्दिर का निर्माण करते हैं।महम्मदपुर पंचायत के मुखिया दिनेश राय ने कहाकि धार्मिक स्थलों की महत्ता सनातन संस्कृति में काफी हैं।प्रभु की शरण ही मानव के मोक्ष द्वार हैं।महन्थ विजय दास ने बताया कि श्रीधर बाबा के संरक्षण में मन्दिर के निर्माण कार्य चल रहीं हैं।मुरारी स्वामी ने कहाकि पूज्य गुरुदेव श्रीधर बाबा ने यहां के विकास के लिए सदा तत्तपर हैं।पहले भी मन्दिर के जीर्णोद्धार करवा निजी जमीन खरीद तलाब खुदवाया था।अब पुनः नए सिरे से मन्दिर का जीर्णोद्धार कर रहे हैं। मौके पर कृष्णा सिंह जितेंद्र राय भरत राय जय नाथ राय वार्ड सदस्य वकील राय सुनील राय तुलसी राय महात्मा पूर्व शिक्षक कालिका राय सत्येंद्र सिंह राजेंद्र सिंह मुकेश सिंह सुरेंद्र राय शंभू राय बड़ाबाबू जय प्रकाश राय समेत उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा