छपरा (सारण)। बीपीएसएम द्वारा कार्यपालक सहायकों के विरूद्ध लिये गये निर्णय को रद्द करने सहित 11सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालिन हड़ताल पर है। शुक्रवार को पंचायत निकाय के विधान पार्षद प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कार्यपालक सहायकों के हड़ताल को जायज ठहराते हुए समर्थन किया है। उन्होंने नगरपालिका चौक पर धरना दे रहे कार्यपालक सहायकों के बीच जाकर उनके हर आंदोलन एवं मांगों का समर्थन करने का एलान किया है। धरना को संबोधित करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा कि नीतीश की डबल इंजन की सरकार भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही है, जिस प्रकार केन्द्र की भाजपा सरकार रेलवे, जीवन बीमा, बैंक, एयरलाइंस बेच रही है, ठीक उसी प्रकार अब बिहार में भी डबल इंजन की सरकार कार्यपालक सहायकों को प्राईवेट कंपनी के हाथों बेचने के लिए निर्णय लिया है, जिसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री नहीं बल्कि भाजपा की कठपूतली बन गये है। बीपीएसएम कार्यपालक सहायकों को निजी कंपनियों के हाथों में सौपने के लिए निर्णय ले रही है और नीतीश कुमार टूक-टूक देख रहे है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार कार्यपालक सहायकों की मांगों पर जल्द से जल्द फैसला नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा