राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भटगाईं पंचायत के बालाजी नगर भटगाईं में स्थित श्रीनाथ बालाजी मंदिर के 11वें वर्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य कलश-यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत हो गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भक्तों ने भाग लिया। कलश-यात्रा में शामिल होने के लिए आसपास के गांव से हजारों श्रद्धालु युवतियां व महिलाएं अहले सुबह से ही यज्ञस्थल पर पहुंचीं। महायज्ञ के मुख्य यजमान अमित सिंह और मधु सिंह समेत अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव से किए जा रहे हरि नाम संकीर्तन में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित हो रहे सात दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन के निर्धारित कार्यक्रम कलश यात्रा का उद्घाटन स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह एवं मंदिर की संस्थापक श्रीनाथ सिंह उर्फ सिपाही सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजकों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया गया उसके बाद कलश यात्रा की निकली। स्थानीय विधायक श्री सिंह भी पैदल चलते हुए कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के साथ कार्यक्रम में सहभागी हुए। कलश यात्रा के लिए निर्धारित रूट के अनुसार यज्ञस्थल से निकली कलश यात्रा पचरौड़ बाजार होते हुए मंझोपुर परौना होकर मोलनापुर से बांध के रास्ते से यज्ञस्थल तक पहुंची। जहां भटगाईं निवासी एवं गया यूनिवर्सिटी में कार्यरत उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कराया। इस महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। वहीं खबर लिखे जाने तक शाम को 6 बजे से 9 बजे तक होने वाले प्रवचन एवं 9 बजे के बाद होने वाले रामलीला कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी। मंच का उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री सिंह द्वारा होना प्रस्तावित था। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुमार संजीव रंजन उर्फ राजा सिंह, समिति के सचिव पुर्व शिक्षक कमलेश राम, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रविंद्र मिश्रा, विकास कुमार सिंह, अजय सिंह, मंदिर के पुजारी अखिलेश तिवारी, हरि किशोर सिंह, नगीना महतो, नागेंद्र महतो, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं इस महायज्ञ में मुख्य यजमान बने अमित सिंह एवं मधु सिंह लंदन से आकर इस महायज्ञ में शामिल हो रहे हैं। वही मुंबई से आए श्रीबालाजी भक्त राजीव सिंह, विनय सिंह, शर्ली सिंह, चितरंजन सिंह, सोनु सिंह, दिलीप सिंह, समेत अन्य शहरों से आए हुए सैकड़ों श्रृद्धालु श्रीबालाजी के भक्तिरस में डुबे हुए देखे गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा