राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (बीके शर्मा)। दिघवारा नगर पंचायत में घरों से निकलने वाले कूड़ा कचड़ा से खाद निर्माण से सम्बधित जन जागरूकता कार्यक्रम का दूसरा चरण शनिवार से शुरू किया गया। ज्ञात हो कि जन विकास समिति छपरा एवं नगर पंचायत दिघवारा के द्वारा जनता के बीच कूड़ा कचरे के निस्तारण गन्दगी से होने वाले प्रभाव को लेकर विगत दिसम्बर माह में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही साथ कई दिनों तक नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। उसी प्रचार अभियान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को उसका दूसरा चरण प्रारम्भ हुआ। जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में सबसे पहले नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। मंडली रामजंगल सिह महाविद्यालय परिसर पहुंंची। जहांं उपस्थित छात्र एवं छत्राओं को स्वच्छता सम्बंधित सन्देस दिया गया।इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए राम जंगल सिह महाविद्यालय के संस्थापक सचिव अशोक सिंह ने कहा कि कूड़ा कचरों को नगर पंचायत के निर्देशानुसार निर्धारित डस्टबिन में रखेंं। साथ ही अपने आसपास के वातावरण को भी साफ रखने का प्रयास करें। मुख्य रूप से बी एन सिह, चन्द्रशेखर सिह, नागेंद्र ठाकुर, कुसेवसर ठाकुर, सबिता कुमारी आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा