पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बिहार सरकार के द्वारा वैसे बच्चे जो कोरोना काल में विधालय शिक्षा से वंचित हो गए थे उनके लिए प्रवेशोत्सव के तहत विशेष नामांकन अभियान में 19 मार्च तक मशरक प्रखंड के सभी विद्यालयों में चलाया गया। जिसमें में 2755 छात्र-छात्राओं का सत्र 2021-22 के लिए नामांकन हो चुका है। इसमें 03 दिव्यांग बच्चें भी शामिल हैं। यह अभियान 25 मार्च तक चलेगा। जिसको लेकर बीआरसी सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक में कही और सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ नामांकन की समीक्षा की गई। बताया कि प्रवेशोत्सव का समापन 25मार्च को किया जाएगा जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है,से संबंधित प्रमाणपत्र दिया जाएगा।कोरोना वायरस संक्रमण से विद्यालय लगातार बंद रहे हैं। इस कारण बच्चों का सीखना एवं उनकी पढ़ाई बाधित रही है। इस कमी को दूर करने एवं बच्चों को उम्र तथा कक्षा के अनुरूप दक्षता प्रदान करने के लिए शैक्षिक सत्र 2021 की सभी कक्षाओं में पूर्ववर्ती कक्षा के शैक्षिक सामग्री को छोटा कर तीन माह का कैच अप कोर्स अप्रैल के प्रथम सप्ताह में चलाने का निर्णय लिया है।वही बैठक में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कैश बुक,एमडीएम पंजी समेत सभी पंजियो का संधारण कर लिया जाए। नामांकन की हार्ड कॉपी बीआरसी में जमा करें। वही विद्यालयों में कनीय वरीय का प्रभार का आदान-प्रदान कर लिया गया है कुछ विद्यालयों में नही हुई है जिसकी सूचना जिला को दे दी गई है । साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में कम से कम 25 बच्चों का नामांकन होना चाहिए। सभी वर्ग के बच्चों को प्रमोट कर अगले वर्ग में कर देना हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा