राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/सारण (अमित कुमार सिंह/चंदन दूबे)। प्रखंड क्षेत्र के जमनपुरा गांव में मांं काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जमनपुरा गांव से निकली इस शोभा यात्रा बलिया कोठी के रास्ते बाबा महेंद्रनाथ धाम मेंहदार पहुंंची। जहां सभी श्रद्धालुओं ने जलभरी किया। जय श्रीराम व हर हर महादेव के नारे लगाते हुए काली मंदिर जमनपुरा के किये प्रस्थान किये। इस शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा, गाजे बाजे के अलावा रथ पर निकाली गई झांकी ने सबको मुग्ध कर दिया। इस शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 26 मार्च तक होगा। जिसमें प्रतिदिन यज्ञाचार्य पंडित अरविंद मिश्रा व उनके टीम द्वारा पूजा पाठ के बाद मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध प्रवचनकर्ता सुश्री सपना नंदनी जी द्वारा भागवत कथा शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक उसके बाद बृन्दावन में कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन रात्रि 9 बजे से किया जाएगा।
महायज्ञ के अंतिम दिन दिनांक 27 मार्च को विशाल भंडारा का आयोजन होगा।
इस जलभरी में पंडित लक्ष्मीनिधि मिश्रा, जिला पार्षद वर्षा देवी, हरेराम सिंह, हरिशंकर सिंह, संजय सिंह, प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, चंदन दूबे समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा