संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला सहाजितपुर गांव का है।मामले की प्राथमिकी पीड़ित गुलाब भगत ने दर्ज कराई है।जिसमे पीड़ित ने बताया है कि दरबाजे पर बैठे थे। तभी पड़ोसी योगेंद्र भगत, हरेन्द्र भगत, जितेंद्र भगत, अशोक भगत, रम्भा देवी सहित आधा दर्जन लोग एक राय होकर आये और गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने रॉड, खंती, एवं अन्य धारदार हथियार से प्रहार कर मुझे एवं परिवार के अन्य सदस्यों को जख्मी कर दिए। वही घर मे रखे पेटी- बक्शा तोड़कर सोने का चेन, अंगूठी, सहित नगदी रुपये लेकर चलते बने। हो- हल्ला पर आसपास के लोग जुटे।जिसके बाद इलाज के लिये अस्पताल पहुँचाया गया। मामले में दूसरे पक्ष द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक पुलिस अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा