प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में बिहार दर्शन परिषद के 44 वे अधिवेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मेजबानी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2020 को कुलपति से आदेश प्राप्त करने के बाद बिहार दर्शन परिषद के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बीएन ओझा को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने एक पत्र भेजा था। उक्त पत्र को बीएन मंडल विश्वविद्यालय के ठाकुर प्रसाद सिंह महाविद्यालय में होने वाले अधिवेशन के एक कार्यपालक मीटिंग में रखा गया था। उक्त पत्र के आधार पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बिहार दर्शन परिषद के 44 में अधिवेशन का आयोजन किया जाए। जिसके लोकल सेक्रेटरी दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरीश चंद्र को बनाया गया। तत्पश्चात प्रोफेसर हरीश चंद्र ने समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर सूचित किया कि 15 फरवरी 2022 से 15 मार्च 2022 के बीच जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में बिहार दर्शन परिषद के 44 वें अधिवेशन को कराए जाने की अनुमति दी जाए।
बताते चलें कि 43 वां अधिवेशन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में होना निश्चित हुआ है उसके बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में 44 वां अधिवेशन होगा। कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने इस अधिवेशन की मेजबानी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बिहार दर्शन परिषद का एक भी अधिवेशन नहीं हुआ है। अब 44 वां अधिवेशन की मेजबानी जयप्रकाश विश्वविद्यालय को मिला है। अभी तक एक भी अधिवेशन नहीं होने पर कुलपति फारूक अली ने आश्चर्य व्यक्त किया। वही दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हरीश चंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार तो बहुत विभागों में हुए हैं लेकिन बिहार दर्शन परिषद की तरह का अधिवेशन जेपीयू में पहली बार होगा। इस पर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित सभी पदाधिकारियों ने दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष को बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा