राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा में एक राहगीर से बाइक मोबाइल और पर्स लूट कर भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर दबोच लिया ,जबकि तीन युवक पैदल भागने में सफल रहे। पुलिस उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में पीड़ित सरगट्टी गांव निवासी वरिष्ठ नारायण चौधरी के पुत्र उपेंद्र कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा कि शनिवार को रात्रि में वह बाइक से छपरा से लौट रहा था तभी सरगट्टी माई स्थान के समीप पहुंचा तो एकाएक तीन युवकों ने पिस्तौल के बट से मारने लगा एवं मारपीट के क्रम में वे तीनों हमसे कहने लगे कि पैसा मोबाइल व अन्य जो भी सामान है निकाल कर जल्दी दे दो,नहीं तो गोली मार देंगे।हमारे पॉकेट से विवो मोबाइल सेट एवं पर्स जिसमें 3 सौ रुपये ड्राइवरी लाइसेंस था छीन लिया और तीनों व्यक्ति लूटपाट करने के बाद मेरे बाइक से अलोनी बाजार की तरफ भाग गए। जब मैंने हल्ला किया तो ग्रामीणों द्वारा भागते हुए एक युवक को मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को पकड़ लिया जब मैं नजदीक पहुंचा तो पहचान सरगट्टी गांव निवासी इंदु शेखर पाठक के पुत्र रिशु कुमार पाठक उर्फ प्रफुल्ल पाठक के रूप में हुई। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ पर रिशु पाठक ने बताया कि सुमन राज अभिषेक कुमार सिंह एवं पिन्टू कुमार सिंह के साथ मिलकर लूटपाट किया।कुछ दूरी पर हमारी मोटरसाइकिल खड़ा था।लूटपाट के बाद चारों को मोटरसाइकिल सवार हो भागने लगे, परंतु ग्रामीणों को देखकर तीनों पीछे से उतर कर पैदल भाग गए।पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रिशु कुमार पाठक को जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा