- मृतक के पिता की एक डेढ़ माह पहले ही हुई थी निधन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग पर रामपुर के समीप टेम्पो पलटने से एक व्यक्ति मौत की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गए। मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के सलहा गांव निवासी 40 वर्षीय कमलेश साह है। वहीं घायलों में सलहा गांव के ही मनजीत कुमार हीरामणि देवी और राजन कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि शनिवार रात्रि मृतक कमलेश शाह के पड़ोस में एक महिला की तबीयत खराब थी।जिसे दिखाने के लिए गड़खा ले जाया जा रहा था। कमलेश भी ऑटो पर सवार होकर गड़खा जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही बड़े वाहन की तेज लाइट मारी। जिससे टेंपो अनियंत्रित हो गई और संतुलन खो बैठा और सड़क के समीप बालू पर चढ़ते हुए पलट गया। जिससे सभी यात्री घायल हो गए। घायल कमलेश को कुछ ग्रामीणों ने एंबुलेंस से इलाज के लिए पटना भेजा।पटना जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज गड़खा सीएससी में किया गया। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल छपरा में किया गया। बता दे कि डेढ़ 2 माह पहले ही मृतक के पिता स्व चन्द्रदेव साह की मौत हुई थी। अभी परिजन उस सदमे से उबड़े नहीं थे,कि घर में कमाने वाले व्यक्ति की मौत ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया। इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी पुत्र अजीत पुत्री रोशनी मां सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा