राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सारण युवा क्रांति रोटी बैंक सदस्य रुही सिंह (केन्या) के सौजन्य से प्राप्त पटना के हज कॉलोनी सेंटर, चितकोहरा पुल, बोरिंग रोड सेंटर पर 200 बच्चों के बीच खाद्य सामग्री, पठन-पाठन की सामग्री का वितरण किया गया। संस्थापक ई. विजय राज व अध्यक्षा आकृति रचना ने कहा कि बिहार के हर जिला में हमारी टीम सभी समाजिक कार्यों में हर सम्भव प्रयास करेगी। पटना अध्यक्षा मीतू राणा ने कहा कि शिक्षा से ही संस्कार है।कोलकाता अध्यक्षा प्राची पांडेय ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ साथ खाने की उचित व्यवस्था हो औऱ पटना शहर में रात्रि भोजन वितरण में अहम भूमिका निभाई। ब्रांड अम्बेसडर मधु सिंह ने कहा कि बच्चों के शिक्षा के लिए जो सम्भव प्रयास होगा हमारी टीम अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर सदस्य मृत्युंजय, शिप्रा, नितिन प्रकाश, आलोक सिन्हा, प्रत्यक्ष पांडेय, बंटी आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा