गंगा नदी के किनारे पानी में मिला मृत अवस्था में युवक
सोनपुर (सारण) – सोनपुर प्रखंड के नायगांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर पत्थर घाट पर बुधवार की सुबह करीब सात बजे संदेहास्पद स्थिति में गंगा नदी में शव मिलने से वहा लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही नायगांव थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को कब्जा में लेते हुए मृतक की पहचान की गयी । जिसमे मृतक शिव कुमार सिंह का पुत्र दीपक कुमार उम्र 22 के करीब बतायी जा रही है । नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के पिता शिव कुमार सिंह ने लिखित वयान दिया है कि उसका पुत्र दीपक सोमवार को घर से निकला था और वापस नहीं आया। बुधवार को सुबह उसका शव गंगा नदी में बरामद किया गया है । दीपक की मौत कैसे हुआ इस बात की चर्चाएं खूब हो रही हैं । थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया । मृतक के परिवार में माता, पिता और एक बड़ा भाई रवि कुमार को भाई के मौत का मानो शदमा लगा हुआ है । वही परिवार जनों का रो- रो का बुरा हाल है वही पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा