सैकड़ो गरीबो के बीच राहत सामग्री का वितरण
अमनौर(सारण)- कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश मे दूसरे लॉक डाउन के बीच गरीब, मजदूर आम से खास तक लोगों के बीच अमनौर हरनारायण के मुखिया अमृता देवी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया।अमनौर हरनारायण के मुखिया डोर टू डोर राहत चावल,आटा का पॉकेट का वितरण किया। हरनारायण के मुखिया अमृता देवी ने अपने पंचायत के आम से खास तक के लोगों के बीच संकल्प के साथ आटा चावल मास्क साबुन का वितरण बुधवार किया।मंगल बजार टोला में डोर टू डोर घर के सभी परिवारों के बीच राशन सामग्री वितरित किया गया। वही करोना जैसे वैश्विक महामारी में मुखिया पति पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि इस महामारी के संकट घड़ी में मुखिया को एक बड़ी जिम्मेवारी है कि वे अपने पंचायत क्षेत्र के लोगों को सुख दुख में खरा उतरे।जीवन का एक ही उद्देश्य है कि गरीबो का सेवा करना।इस संकट और महामारी से बचाव के लिए घर मे रहकर ही सुरक्षित रह सकते है।कोरोना महामारी में सामाजिक दूरी से ही हमारी जीत होगी।आज इस वैशिक आपदा के जंग में हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दूसरे लॉक डाउन का पालन करे।घरो में रहे सुरक्षित रहे तभी देश जीतेगा कोरोना हारेगा।लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने पंचायत अमनौर मंगल बाजार समेत कई गांव में राशन मुहैया कराया गया।मौके पर वरीय पत्रकार उमेश शर्मा, रीता देवी पूर्व उप मुखिया पूर्व उप मुखिया नवल किशोर पंडित, वार्ड पार्षद लल्लन राय, अरुण तिवारी, सुरेंद्र राम, अशोक कुशवाहा, रविंद्र राम, तारकेश्वर गुप्ता, बलम राय, अशोक साह, एलपी सिंह, राजेश्वर सिंह, अखिलेश शर्मा, संजय साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा