पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बंगरा पूरब टोला गांव में मिल्खा डिफेन्स एकेडमी का विधिवत शुभारंभ मशरक पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और आर्मी कैंटीन संचालक और बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने फीता काट समारोहपूर्वक किया। संस्था के प्रबंधक मिल्खा यादव ने बताया कि अब तक पिछड़ें रहे ग्रामीण क्षेत्र के नौजवानों को भारतीय सेना सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता का सफर तय करने करवाने के लिए विशेष रूप से संस्थान की स्थापना की जा रही है। यहां नौजवानों का शहर की बजाय कम फीस पर गांव के खुले माहौल में परीक्षाओं के लिए शारीरिक फिटनेस परीक्षा एवं लिखित परीक्षा की खास तैयारी करवाई जाएगी।सहयोगी नितेश कुमार, धर्मेंद्र यादव,ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि मिल्खा डिफेन्स एकेडमी एवं कोचिंग में नौजवानों को आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, एसएससी, दिल्ली पुलिस, राज. पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ आदि परीक्षाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिखित परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाएगी। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने उपस्थित लड़कों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी तैयारी कर रोजगार के क्षेत्र में गांव समाज का नाम रौशन करें। ग्रामीण स्तर पर इस तरह का फिल्ड और रनिंग प्वाइंट बनाकर गाव के वैसे युवाओं को सेना में जाने का रास्ता प्रशस्त किया है।जिससे वैसे लड़कें जो शहरों में ना जाकर ग्रामीण स्तर पर तैयारी कर आर्मी में जा सकतें हैं। आर्मी कैंटीन संचालक व बंगरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं रोज़गार के अवसर पर युवाओं के दौड़ समेत सभी ट्रेनिंग की सुविधा ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था करने के लिए संस्थान के प्रबंधक को धन्यवाद देते हैं। अब गांव के युवाओं को आर्मी की तैयारी के लिए शहरों में जाना नही पड़ेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा