राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भटगाई गांव स्थित दियारा में अपना खेत देखने जा रहे एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर रुपए छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गंभीर रूप से जख्मी श्याम प्रकाश सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि दोपहर में करीब 3 बजे के करीब मैं अपने घर से दियारा में खेत देखने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में ब्रह्म स्थान के समीप पहले से घात लगा कर बैठे मिथिलेश सिंह, किशोरी सिंह, रामप्रवेश सिंह मुझे पकड़ लिए और लाठी डंडे से मुझे मारने लगे। जब मैं घायल होकर जमीन पर गिर गया तो मिथिलेश कुमार सिंह ने अपने हाथ में लिए चाकू से मेरे सीने पर जान मारने की नियत से प्रहार किये। लेकिन मैं उसे अपने बाएं पैर से रोका जिससे मेरा बाया पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के बहुत से लोग दौर कर आने लगे इसी क्रम में मेरे पॉकेट से रामप्रवेश सिंह ने 3750 रुपए निकाल लिए एवं भागते हुए जान मारने की धमकी दी। ग्रामीणों के सहयोग से मुझे जख्मी अवस्था में रेफरल अस्पताल तरैया में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मुझे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा