राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। रेलवे सुरक्षा बल छपरा द्वारा गठित टास्क टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक अबुफरहान रेसुब/देवरिया सदर वर्तमान टास्क टीम छपरा साथ स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 04006 डाउन लिछवी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन में स्कोर्ट पार्टी के पार्टी कमान्डर हेड कांस्टेबल विजय बहादुर गौड़ रेसुब/पोस्ट/भटनी स्टाफ के साथ संयुक्त रुप से चेकिंग करने के दौरान गाड़ी के एकमा स्टेशन से आगे पहुंचने पर समय करीब 13.25 बजे डी-2 कोच में शौचालय के पास एक बैग लावारिश हालत में बरामद हुआ।
उक्त के बारे मे आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई। किसी यात्री द्वारा उक्त बैग को अपना नहीं बताया गया। उक्त बैग को खोलकर देखा गया तो उनमें 48 अदद प्रतिबंधित 8 पीएम स्पेशल रेयर ब्लेंड प्रिमियम व्हिस्की, प्रत्येक 100 मिली पायी गई। सूत्रों के अनुसार बरामद 48 अदद शराब की कुल कीमत 5280 रुपया आंकी गई। उक्त प्रतिबंधित शराब को राजकीय रेल पुलिस छपरा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उक्त मामले में रारेपू/ छपरा में मुकदमा अपराध संख्या 31/2021 यू/एस 30 (ए) बिहार निषेध एवं उत्पाद अधिनियम संशोधित 2018 एस/वी अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी जांच सहायक उप निरीक्षक बाबर अली द्वारा की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा