संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के सरेया पंचायत स्थित मुनेश्वर बाबा के मठिया परिसर में सोमवार को ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे का अखण्ड अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। अष्टयाम से पूर्व ग्रामीणों ने हाथी, घोड़े,ऊँट और बैंड बाजे के साथ विशाल जुलूस निकाल भाऊ बाबा स्थित गंडकी नदी पहुँचे। जहाँ आचार्यो की देख- रेख में बैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गई। जलभरी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल रहे। जहाँ अलग-अलग परिधान में शामिल श्रद्धालु भक्तो और हाथी- घोड़े आकर्षण के केंद्र रहे। इस दौरान जय श्रीराम और ओम नमः शिवाय के जयकारे से गाँव सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा। जुलूस में उपस्थित पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि श्रवण महतों सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बिगत 22 वर्षो से निर्धारित तिथि को मठिया परिसर में जलभरी के साथ अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया जाता रहा है। अष्टयाम समापन के उपरांत गांव में भब्य शोभा यात्र भी निकाली जाती है।साथ ही रात्रि में भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाती है। मौके पर स्थानीय मुखिया समीना देवी, मुखिया प्रतिनिधि श्रवणमहतो, समाजसेवी जमादार राय, धर्मेंद्र बैठा, बृजकिशोर पाठक, राजन कुमार, जितेंद्र यादव, राम प्रसाद साह, राम लखन महतो, रामअयोध्या महतो, राजू प्रसाद, मोती प्रसाद समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण