राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नगर थाना के पास वाहन चेकिंग के दौरान इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा में पुलिस को देखकर भाग रहे चालाक बाइक लेकर टकरा गया। जिसके वजह से ई- रिश्ता पलट गई और उसमें सवार यात्री दबा गये। जिसके वजह से यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा को उठाकर लोगों को जल्दी से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन जांच हो रहा था उसी दौरान बिना हेलमेट पहने एक ही बाइक पर दो युवक सवार होकर आ रहे थे । जब युवको ने देखा कि वाहन चेक हो रहा है तो वहां से गाड़ी घुमा कर भागना चाहा तब तक पुलिस रखेदा जिसके वजह से बाइक ई रिक्शा में टकरा गई जिसके कारण दुर्घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना के जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और वाहन चालक दोनों को बताया जा रहा हैं। अगर पुलिस रखेद कर पकड़ने की कोशिश नहीं करती तो शायद इस तरह के दुर्घटना नहीं होता, और बाइक चालक आसानी से घुमा कर निकल जाते, जिससे दुर्घटना नहीं होती, जल्दी से भागने के वजह से यह दुर्घटना के कारण बताया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा