मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन नकल के आरोप में तीन परीक्षार्थी हुए निष्कासित
छपरा(सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा जिले के छपरा,मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो रही है। परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को परीक्षार्थियों की सोशल साइंस की परीक्षा हुई। विदित हो कि पूरे बिहार में परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण एक ही विषय की परीक्षाओं को भिन्न-भिन्न स्कूलों के लिए दो पालियों में ली गई है। नकल पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, जिला पुलिस कप्तान हरकिशोर राय , तीनो अनुमंडलों के अनुमंडलाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए दिशा निर्देश देते रहे। डीएम व एसपी शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, रामजयपाल कॉलेज, ब्रज किशोर किंडरगार्डन, बी सेमिनरी स्कूल एवं सारण एकेडमी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। ब्रज किशोर किंडरगार्डन परीक्षा केंद्र से तीन परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वीक्षकों को पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराई जाएगी। वहीं पदाधिकारियों के द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण किया गया।


More Stories
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम
Declaration about criminal cases