आईओटी डिवाइस से 3740 वार्ड में नल-जल योजना का होगा माॅनिटरिंग, जिला पंचायत आॅफिस में बनेगा कंट्रोल यूनिट
छपरा(सारण)। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित किये जा रहे हर घर नल का जल योजना का माॅनिटरिंग अब आईओटी डिवाइस से किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिले के कुल 4580 वार्डों में से करीब 3740 वार्डों में पंचायती राज विभाग के द्वारा नल-जल का कार्य किया जा रहा है। जिसकी माॅनिटरिंग आईओटी डिवाइस से किया जाएगा। इसको लेकर पंचायत राज विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा हैं। जिसमें ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का माॅनिटरिंग के लिए आईओटी डिवाइस लगाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के प्रभावी अनुश्रवण के लिए वार्ड वार प्रत्येक पेयजल आपूर्ति योजना में आईओटी डिवाइस लगायी जाएगी। जिसका नियंत्रण जिला पंचायत राज कार्यालय से किया जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत राज कार्यालय में एक कन्ट्रोल युनिट बनायी जाएगी। इस डिवाइस के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के वास्तविक समय का सिंग्नल आॅन लाईन प्राप्त होगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि किन वार्डों में पेयजल की आपूर्ति हो रही है और किन वार्डों में नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा है कि पेयजल आपूर्ति में आ रही त्रुटि को दूर कराकर शीघ्र जलापूर्ति सुनिश्चित करायी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये एजेन्सी का चयन किया जाना है जिसके लिए आरएफपी के रूप में निविदा निकाली जा रही है, जिसमें वीड जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 16 मार्च 2020 निर्धारित की गयी है। इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के मोबाईल नम्बर 8987287107 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क