मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के नसीरा पंचायत के पहले से हीं जर्जर व खंडहर में तब्दील पंचायत भवन को मंगलवार की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा जेसीबी की सहायता से पूरी तरह से ध्वस्त कर देने का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी होते ही लोगों ने फोन पर इसकी सूचना जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल, मुखिया प्रतिनिधि उदय सागर और दाउदपुर थाना पुलिस को दी। डीएम के निर्देश के तुरंत बाद बीडीओ ने वहां के पंचायत सचिव अशोक राम को तथ्यों के साथ अविलंब जाँच रिपोर्ट देने को कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जेसीबी की सहायता से बिहार सरकार को रजिस्टर्ड सरकारी जमीन पर जर्जर पंचायत भवन की दीवार को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं वहां मौजूद पेड़ भी गिरा दिये गए। मुखिया प्रतिनिधि उदय सागर ने बताया कि नसीरा गांव स्थित पंचायत भवन का निर्माण वर्ष 1985-90 के बीच तत्कालीन मुखिया स्व. बैजनाथ कुंवर के कार्यकाल में कराया गया था। जो कई वर्षों से खंडहर बन कर रह गया था। जिसके कारण मैरवां गांव में बने सामुदायिक भवन में पंचायत भवन को टैग कर काम किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के दौरान गांव से निकली एक बारात में अधिकांश लोग गये हुए थे। इसी दौरान मौका देख कर असामाजिक लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। जिनकी पहचान नहीं हो सकी।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव
नसीरा के पंचायत सचिव अशोक राम ने बताया कि जिलाधिकारी व बीडीओ से मिले निर्देश के आलोक में मामले की जांच की जा रही है। इस सम्बंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ दाउदपुर थाने एक आवेदन दिया गया है।
क्या कहते है मांझी बीडीओ
बीडीओ नील कमल ने बताया कि जिसने भी भवन को क्षति ग्रस्त किया है वह दोषी है। जांचो-परांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वैसे पंचायत भवन पूर्व से ही जर्जर होने के कारण दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर चलाया जा रहा है। पंचायत सचिव को विस्तृत जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क