बनियापुर (सारण)- आईवीआरएस की रिपोर्ट नही देने वाले प्रखंड के तीन विद्यालयों के एचएम से डीपीओ एमडीएम ने शोकॉज किया है। स्पष्ट जवाब नहीं दिए जाने पर इन शिक्षकों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। डीपीओ ने मध्य विद्यालय मेढुका, मध्य विद्यालय रजौली तथा प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर के एचएम को एक सप्ताह का समय दिया है। जानकारी हो कि तीनो एचएम द्वारा आईवीआरएस की कॉल नहीं उठाया जा रहा है। जिससे विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या का पता नहीं चल पा रहा है। साधनसेवी दीपक कुमार ने बताया कि बनियापुर के 39 एचएम को चिह्नित किया गया है। जिनके द्वारा आईवीआरएस की रिपोर्ट देने में कोताही बरती जा रही है। साधन सेवी ने आईवीआरएस की मॉनिटरिंग के बाद सभी एचएम को नियमित व समय से रिपोर्ट देने की बात कही है।


More Stories
स्वास्थ्य विभाग की पहल, अब सभी सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा
चमकी बुखार के प्रबंधन को लेकर एंबुलेंस ईएमटी को दिया गया प्रशिक्षण
डीएम ने भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई