- कुलपति पर लगा है 70 करोड़ के वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप
- आरएसए के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक पर कुलपति का पुतला दहन किया
प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आरएसए के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगरपालिका चौक छपरा पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली का पुतला दहन किया गया। मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के वित्तीय पावर एवं नीतिगत निर्णय लेने पर राजभवन के द्वारा रोक है। 71 करोड़ 70 लाख के वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी को लेकर रोक लगाया गया है। लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति आयो दिन बैक डेट में कई नीतिगत निर्णय एवं वित्तीय निर्णय ले रहे हैं। जिसके एवज में लाखों रुपया का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कुलपति के पुतला दहन करने के बाद आर एस ए के नेताओं के द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया कि कुलपति को राजभवन जब तक जांच नहीं हो जाता तब तक छुट्टी पर भेज दें। चुकी यह जितना देर यहां रह रहे हैं । इतना देर केवल भ्रष्टाचार के काम बैक डेट में कर रहे हैं। छात्र हितों का कोई कार्य नहीं हो रहा है। स्नातक प्रथम खंड नामांकन में भारी धांधली की गई है। भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। कुलपति प्रत्येक विभाग में एक एक दलाल तय कर दिए हैं। जिसके माध्यम से वह पैसा उनके जेब तक जा रहा है। आर एस ए के 15 सूत्रीय मांग को जल्द से जल्द पूरा करें। अन्यथा होली बाद भीषण लड़ाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तैयार रहे। स्नातक में आरक्षण नीति के पालन नहीं होने के कारण हाई कोर्ट पहले ही जा चुका है। अन्य मुद्दों को लेकर अनशन कार्यक्रम की तैयारी जोरों शोरों पर है। जो होली बाद प्रारंभ की जाएगी। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष पांडे मिंटू, उज्ज्वल सिंह, भूषण सिंह, परमेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, गुलशन यादव, विकास सिंह सेंगर, विवेक कुमार विजय, छोटू कुमार, सौरव गोलू, विवेक कुमार गोलू, बृजेश कुमार, मुन्ना कुमार राउत, अर्पित राज गोलू, अमन प्रताप सिंह, रिशु राज, रूपेश यादव, आदि अनेकों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी