प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नंद लाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर (सारण) में 23 मार्च, 2021 को प्राचार्य प्रो. के. पी. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रो. के. पी. श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों व आदर्शों से सीख लेने की जरूरत है। आप सभी विद्यार्थियों को शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के क्रांतिकारी इतिहास को पढ़ना चाहिए। डॉ आफ़ताब आलम ने कहा कि भगत सिंह एक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिनकी लेखनी आज भी बड़े-बड़े विचारकों व दार्शनिकों को सोचने पर मजबूर कर देती है। जेल में रहते हुए देश व समाज के तमाम जरूरी मुद्दों पर उन्होंने मजबूती के साथ अपने विचारों को व्यक्त किया है। डॉ श्रीकमलजी ने बताया कि एक समय था कि इन क्रांतिकारियों को लोग आतंकवादी कहकर बुलाते थे और नरम दल के नेता भी इनसे दूरी बनाकर रखते थे लेकिन इन स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और देशवासियों के दिलो दिमाग में आज भी इनका अमिट छाप पड़ा हुआ है। डॉ इंद्रकांत बबलू ने विस्तार से बताया कि भगत सिंह कैसे चंद्रशेखर आज़ाद और अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर अंग्रेजों को पानी पिलाते रहे। मात्र 24 वर्ष (लगभग) की अल्पायु में भगत सिंह हम सभी के मानस पटल पर एक अमिट लकीर खिंच दिया है। संचालन करते हुए डॉ. दिनेश पाल ने कहा कि भगत सिंह का मानना था कि, ‘पिस्तौल और बम इंकलाब नहीं लाते बल्कि इंकलाब की तलवार विचारों की शान पर तेज होती है।’ आगे कहा कि भगत सिंह विद्यार्थियों को राजनीति में भागीदारी करने के प्रबल समर्थक थे। कार्यक्रम में डॉ. जी. डी. राठौड़, डॉ टी. गंगोपाध्याय, स्वर्गदीप शर्मा, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. अमृत प्रजापति, डॉ आशीष कुमार, डॉ धनंजय सिंह, डॉ. रूबी चन्द्रा, डॉ प्रियांशु रंजन, डॉ. इन्दू, डॉ. आशीष सिंह, वसीम रजा, मुस्तईज आलम, रमेश कुमार, मृत्युंजय सिंह, संजय सिंह, आज़ाद भगत सिंह, आलोक सिंह, राजीव सिंह, चारु उराँव, राजकुमार रावत एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने एक साथ शीश झुकाकर शहीदों को नमन किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी