अखिल भारतीय किसान सभा ने मांग दिवस आयोजित किया, क्षेत्र में सेनीटाईजेशन व प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य परीक्षण को व्यापक तरीके से कराए जाने की मांग
के के सिंह सेंगर।
एकमा (सारण)- अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर किसानों, छात्रों, नौजवान मजदूरों व महिलाओं के समर्थन से अपने-अपने घरों पर परिवार जनों व पड़ोसियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मांग दिवस के रूप में मनाया गया।
इसी क्रम में बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव कामरेड अरुण कुमार के नेतृत्व में एकमा प्रखंड के एकारी गांव में अपने निवास पर कुछ ग्रामीणों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मांग दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खोखला भाषण नहीं देकर राशन की व्यवस्था पर्याप्त रूप से करनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने किसी भी तरह का राशन कार्ड में वर्गीकरण नहीं करते हुए सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ दिए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि केरल सरकार की तरह पूरे देश में शुरुआत में ही लॉकडाउन का तरीका अपनाया गया होता, तो काफी हद तक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों के माध्यम से सिर्फ गेंहूं चावल का वितरण कराया जा रहा है। उसके स्थान पर लोगों के घरों पर सिर्फ राशन ही नहीं बल्कि 27 तरह की आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुओं को पहुंचाने की केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मांग किया। इस दौरान सेनीटाईजेशन व प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य परीक्षण को व्यापक तरीके से कराए जाने की मांग भी की गई।
सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद अशरफ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें कामरेड वशिष्ठ सिंह, संतोष सिंह, अशोक यादव, शत्रुघ्न सिंह, जयप्रकाश सिंह, राणा प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, दीप नारायण सिंह, उत्तम मांझी आदि अन्य ग्रामीण सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए शामिल हुए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण