दुमदुमा में केनरा बैंक के सीएसपी ब्रांच का हुआ उद्घाटन
पंकज कुमार सिंह।
मशरक(सारण)- प्रखंड के प्राचीन दुमदुमा शिव मंदिर के पास बहरौली मुखिया अजित सिंह के मार्केट में बुधवार को केनरा बैंक पकड़ी से सम्बद्ध सीएसपी ब्रांच की शुरुआत की गई। शुरुआत के पहले सीएसपी संस्थान का विधिवत पूजन पाठन पं प्रिंस मौनस के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ। उसके बाद बहरौली मुखिया अजित सिंह और केनरा बैंक पकड़ी के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार के हाथों फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। मौके पर मुखिया अजित सिंह ने बताया कि पंचायत में पैसे उठाने के लिए आये दिन बहुत सारी शिकायत मिल रही थी।इसको ध्यान में रखते हुए सीएसपी केंद्र की शुरुआत की गई। वही केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में ग्राहक का परेशानी को देखते हुए सीएसपी केंद्र की शुरुआत की गई है जहां आस पास के लोग बैंकिंग सेवाओं का शानदार तरीके से लाभ उठा सकते है। वही शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि लॉक डाउन का खासा ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करतें हुए ही किसी भी प्रकार का लेनदेन किया जाए। लॉक डाउन के बाद इस सीएसपी केंद्र पर हर तरह की सुविधा भी इसे बैंक से दिया जाएगा। जैसे कि खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना इत्यादि का लाभ दिया जायेगा। सीएसपी अनिल सिंह बहरौली निवासी के नाम पर यह ब्रांच का रजिस्ट्रेशन किया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी