राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत मेथवलिया ग्राम में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य,प्रदेश कार्यसमिति भाजपा डॉ. राहुल राज के नेतृत्व में माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओ में से एक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत कैम्प का आयोजन किया गया तथा इससे जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियों से लोगों को अवगत कराया गया। प्रखंड प्रमुख द्वारा इस कैम्प को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जितने भी ऐसे बूढ़े-बुजुर्ग, लाचार, गरीब लोग हैं, उन्हें बिना किसी समस्या के इस योजना का पूरा-पूरा लाभ मिल सके। इस योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क कैशलेश एवं पेपरलेश चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है। जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी विपरीत परिस्थिति में पूरे देश में कहींं भी सूचीबद्ध निजी या सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का अपना निःशुल्क इलाज कराने में सक्षम हो सकता है। कई जगहों पर इस कार्ड को बनाने हेतु विशेष राशियाँ ली जा रही है, परंतु राहुल राज जी स्वयं अपने सानिध्य में लोगो को इस योजना से लाभान्वित होने हेतु तथा उन्हें निःशुल्क “आयुष्मान कार्ड” उपलब्ध कराने हेतु पंजीकृत करा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही उन सभी योजना का लाभ एक-एक ग्रामवासी को मिलना चाहिए, जिससे वे हमेशा अछूते रह जाते है तथा कई लोग ऐसे होते है जो पैसे की कमी के कारण इलाज कराने में असमर्थ होने के कारण अपनी जान गँवा देते हैं। ऐसे लाचार और बेबस जनता के लिए डॉ. राहुल राज एक मसीहा के रूप में सदैव उपस्थित रहे हैं और भविष्य में भी रहेंगे। इस कैम्प में हजारों की संख्या में ग्रामीण जनों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बारी-बारी से इस योजना हेतु अपना नामांकन कराया। आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त होने की खुशी में लोगो मे इतना उत्साह देखने को मिला, जैसे उन्हें नया जीवन-दान मिल गया हो। सभी ने प्रखंड प्रमुख डॉ. राहुल राज की खूब सराहना की तथा दिल से उनका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉ.राहुल राज के साथ उनके कई सहयोगी सदस्य भी अपनी भागीदारी देने हेतु उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा