राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
डोरीगंज (सारण)। डोरीगंज थाना क्षेत्र के बंगाली बाबा घाट पर स्नान करने गए 30 वर्षीय एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिरान्द निवासी नितेश राम (30) अपने घर से सुबह 9 बजे स्नान करने बंगाली बाबा घाट पर आया था। स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में जाने से गंगा नदी के तेज बहाव में डूब गया। उन्होंने बताया कि सदर सीओ सत्त्येन्द्र सिंह तथा डोरीगंज पुलिस द्वारा गोताखोरों की सहायता से महाजाल द्वारा गोताखोर अशोक तथा सहयोगी टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दो तीन घंटे मे ही शव खोजने मे सफलता हासिल कर ली। गंगा नदी से शव निकाले जाने के बाद परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया मृतक को दो पुत्री तथा एक पुत्र है। मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव