राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के मिठेपुरपंचायत के दक्षिणी कदना गांव में जैविक कॉरिडोर योजना के तहत पंजीकरण और प्रमाणीकरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों किसान शामिल हुए प्रशिक्षण शिविर में कृषि विभाग के पदाधिकारी ने किसानों को समूह बनाने और समूह के द्वारा फसल उत्पादन करने की जानकारी दी। इस दौरान किसानों को जैविक विधि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।कृषि समन्वयक अविनाश कुमार ने बताया कि किसानों को पोस्ट कंट्रोल और उत्पाद वेस्ट जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए। जिससे भूमि का उर्वरा क्षमता बनी रहती है।पोस्ट साइड का प्रयोग से भूमि का स्थिति लगातार बिगड़ती जाती है।मौके पर बीटीएस प्रमोद रंजन अभिषेक कुमार सुनील पटेल मुखिया निर्मला देवी मुखिया पति अक्षय सिंह लाल सागर सिंह वेद प्रकाश सिंह रमेश कुमार सुभाष सिंह अनंत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा