संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। होली के त्योहार में अभी चार दिन का समय शेष बचा है। बावजूद इसके वाहन चालको द्वारा सार्बजनिक स्थल पर भोजपुरी के फूहड़ और अशलील गीत बजाये जाने से लोगो को शर्मिंदगी झेलनी पर रही है। फगुआ के नाम पर अश्लील और द्विअर्थी गीतों को जमकर बजाय जाने से लोग अपने परिवार के साथ घूमने में असहज महशुस कर रहे है। रोजमर्रा की उपयोग वाले समान के अलावे कपड़े एवं अन्य आवश्यक वस्तुओ की खरीददारी को लेकर लोग अपने परिवार के बच्चे- बुजुर्ग के साथ बजार पहुँच रहे है। जहाँ प्रशासनिक सख्ती नहीं होने की वजह से वाहन चालको द्वारा बे रोक-टोक जमकर तीव्र ध्वनि में फूहड़ गीत बजाये जाने से पारिवारिक लोगो को शर्मिंदगी के शिकार हो रहे है। खासकर महिलाओ को काफी परशानी झेलनी पड़ती है।इधर प्रशासन द्वारा लोगो को इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर सख्त कदम नहीं उठाये जाने से आम लोगो में असंतोष व्याप्त है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा