श्रीनगर, (एजेंसी)। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग समेत कश्मीर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को फिर से बर्फबारी हुई जबकि मैदानी क्षेत्रों में वर्षा हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला के गुलमर्ग में मंगलवार की रात करीब एक फुट तक हिमपात हुआ। बुधवार की सुबह भी गुलमर्ग में रूक-रूक कर हिमपात जारी रहा। उन्होंने बताया कि सोनमर्ग सहित, मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले और दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम समेत घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर फिर से बर्फबारी हुई।
उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज और राजधन दर्रे में क्रमश: नौ और 19 इंच हिमपात हुआ। अधिकारियों के अनुसार, उत्तर में ही कुपवाड़ा जिले के साधना शिखर और जेड-गली में करीब एक फुट तकबर्फबारी हुई जबकि करनाह और केरन के अन्य क्षेत्रों में लगभग छह इंच हिमपात हुआ। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी हिस्सों में वर्षा हुई। मैदानी क्षेत्रों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बारिश हुई जिससे कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मध्य से भारी वर्षा और हिमपातजारी रहने की संभावना है और शाम तक मौसम में सुधार होगा।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन