राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी विधानसभा सत्र के दौरान मांझी के माकपा विधायक डॉ सत्येंद्र यादव पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला जो नरपलिया मोड़ से प्रारंभ हुआ और मुख्य मार्ग से होते हुए मांझी बाजार पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया तथा विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। यह प्रदर्शन विधायक श्री यादव की पत्नी संजू यादव के नेतृत्व में निकाला गया। उन्होंने इस हमले को कायरता पूर्ण हमला बताया। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत विधायक की हत्या के प्रयास के तहत हमला किया गया। यह हमला किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है जब सदन में इतना बड़ा जुल्म ढाला जा सकता है तो आप लोगों की क्या हालत होगी। यह एक विधायक पर हमला नहीं बल्कि माझी विधानसभा क्षेत्र की जनता पर हमला है। इन्हें एक-एक जनता वोट देकर विधानसभा भेजा है। इसका जवाब नीतीश कुमार को देना होगा। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी। इस तरह की घटना कभी नहीं हुई थी। इस मौके पर पूर्व मुखिया सुखदेव यादव, बटेश्वर कुशवाहा, जुबेर अहमद, रमेश यादव, जावेद धनु यादव, शैलेश यादव, भोलू खान आदि दर्जनों मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा