संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की योजना घर तक फाइबर को कार्यान्वयन करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है एवं सभी पंचायतों में इस तरह के ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जा रहे हैं। ताकि जितना जल्दी हो सके सभी गांव को इंटरनेट से जोड़ा जा सके। इस संबंध में तरैया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार झा ने बताया कि सभी पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम युद्धस्तर पर जारी है एवं बहुत जल्द ही सभी गांव तक फाइबर केबल के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को 31 मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था और हम लोग उसी समय सीमा को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं। इसके अंतर्गत सारण जिले के 20 प्रखंडों में फाइबर केबल बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है एवं कहीं कुछ गांवों में अगर बाकी भी है तो बहुत शीघ्र ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा।
तरैया बाजार एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटरों का भ्रमण करके उनका भौतिक सत्यापन करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी कॉमन सर्विस सेंटर जिस पंचायत के नाम से एलॉट है। वह अपना सेंटर वहीं चलाएं एवं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। कॉमन सेंटर का यही लक्ष्य है और इसमें कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़े हुए ग्रामीण स्तर के उद्यमियों की भूमिका अहम है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा