राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा बीडीओ डॉ. कुन्दन की अध्यक्षता में होली व शबेवरात त्योहार कै लेकर नगर पंचायत के सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ ने क्षेत्र की आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि होली का त्योहार मिलजुल कर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। रंगों के त्योहार होली पर अशांति व अफवाह फैलाने वाले सहित विधि-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है। वहीं एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय ने ने कहा कि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करके अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। इसके आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने क्षेत्र के जविप्र दुकानदारों, विकास मित्रों, वार्ड सदस्यों, मुखियों, समाजसेवियों, सभ्रांत नागरिकों व मीडिया के प्रतिनिधियों आदि के साथ बैठक कर विधि-व्यवस्था संधारण में सहयोग करने की अपील की। प्रशिक्षु डीएसपी सह एकमा थानाध्यक्ष नवीन कुमार द्वारा शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने की अपेक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ. कुन्दन ने की।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ. कुन्दन, सीओ कुमारी सुषमा, प्रशिक्षु डीएसपी सह एकमा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश चौधरी, शिशुपाल सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, नपं चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह उर्फ युगूल सिंह, नपं ईओ सुनील कुमार, अहमद अली नेताजी, मोतीचंद प्रसाद, अमित कुमार सिंह, सत्यानंद पांंडेय, डॉ लालबाबू तिवारी, शंकर दयाल राय, पवन कुमार, ललन पांडेय, उपेंद्र उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज यादव, अभिषेक मिश्रा, बलराम ठाकुर, अजीत प्रसाद, क्यामुद्दीन अंसारी, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, जेपी शर्मा, वीरेंद्र कुमार यादव, उप प्रमुख शुभनाराण यादव आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा