अखिलेश्वर पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। कोरोना के दौरान हुए लाक डाउन के समय स्कूलों में पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित रहा था। करीब एक वर्ष तक बच्चों को घरों में रहना पड़ा था। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने कोरोनाकाल मे स्कूलबंदी के कारणबच्चों की पढाई की क्षति की भरपाई के लिए 60 कार्य दिवस का कैच अप कोर्स तैयार किया है। ताकि कम समय में बच्चों का कोर्स पूरा हो सके। इसको लेकर.जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे शिक्षकों ने बच्चों को पढाने के प्रभावकारी तरीको को सीखा। वहीं प्रशिक्षण मे पहुंची बी ईओ निभा कुमारी ने शिक्षको से कहा कि सभी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक इसे अपने विद्यालयों मे बच्चो के बी च उतारे। 5 अप्रैल से शुरू हो रहे इस 60 दिवसीय कार्य दिवस के प्रशिक्षण को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। प्रशिक्षण के दौरान नामांकन अभियान को सफल बनाने के लिए भी कहा। प्रशिक्षक दिलीप कुमार सिंह, इंसाफ अली, धर्मेन्द्र तिवारी, कामेश्वर प्रसाद, अशलम अली अंसारी, राजेश यादव, धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण को पूरा कराया। मौके पर प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, मनिंद्र पांडेय, मनीष कुमार, हरि नारायण सिंह, प्रभुनाथ पंडित, अखिलेश्वर पांडेय, जितेंद्र मिश्रा, शशि रंजन सिंह, सुरेंद्र राम, मंटू प्रसाद, बसंत प्रसाद, रामजी तिवारी विद्यार्थी, सत्यनारायण साह, रविंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, बबलू गुप्ता , अवध किशोर यादव, अंजू कुमारी, बबीता कुमारी, सहित 250 अन्य शिक्षक भी उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी