अखिलेश्वर पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के संवरी पंचायत के संवरी पूरी टोला में आग लगने से 7 घर पूरी तरह जल गए। जिसमें घरेलू सभी सामान जलकर खाक हो गए। एक गाय भी इसमे जल गई। गाय को बचाने के क्रम में 18 वर्षीया निशा कुमारी भी झुलस गई। जिसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। पीड़ितो मे सुनील राम, राजेश राम, शंकर राम, पार्वती देवी, राधिका देवी, सुरेश राम जगलाल राम शामिल हैं। मौके पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी इकबाल अनवर एवं थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, स्थानीय मुखिया दिनेश पंडित द्वारा नुकसान का आकलन करते हुए परिजनों को राहत देने की प्रक्रिया शुरु की गई। पूर्व मुखिया उमेश राम ,सरपंच होशियार महतो, शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की। मौके पर अग्निशामक की टीम भी बुलाई गई तथा स्थानीय 6वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवान भी तत्परता से आग बुझाने मे लगे रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी