जन अधिकार का बाहर फंसे छात्रों को बिहार लाने के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल
छपरा (सारण)– राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी और छात्र प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विशाल कुमार के निर्देश पर एक दिवसीय राज्यव्यापी उपवास पर हूँ कोटा में फंसे बिहारी छात्रो कोरोना संक्रमण की जाँच कर वापस बिहार लाने,तथा बिहार के बाहर फंसे लोगों छात्र मजदूरों को कोरोना संक्रमण की जाँच कर बिहार लाने एँव छपरा सहित अन्य जिलो में भूख से मर रहे छात्रों मजदूरों के लिए बिहार भर में सरकार तथा देश भर में सरकार के माध्यम से मदद पहुंचाने की मांग को लेकर आज अपने आवास पर उपवास रहा जेपी विश्विद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता का कहना है कि भाजपा विधायक के बेटी की कोटा से लाने की अनुमति मिल सकता है तो फिर बिहार के बाहर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों एंव छात्रों को क्यों नहीं? डबल इंजन की सरकार में बिहार के सभी लोग एँव छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार क्यो? प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा छपरा,सिवान सहित अन्य जिलो के अनेकों छात्र छात्रा हैं कोटा में सरकार औऱ प्रशासन से कुछ नहीं केवल घर वापसी कराने की आग्रह करते हैं इन छात्रो का कहना है कि अगर सरकार उन्हें वापस लाने की व्यवस्था नहीं कर सकती हैं तो अभिवाहक को पास निर्गत करे ताकि अपने बच्चे को अभिवाहको के साथ अपने गाँव वापस लौट सके यहां आने के बाद सरकार के निर्देश अनुसार वे लोग क्वारंटीन रहे यह उन्हें मंजूर है किंतु कोटा में भगवान भरोसे लावारिस की तरह छोड़ दिया जाना उन्हें बहुत खल रहा है!


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा