अखिलेश्वर पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन जी से मिलकर बसडीला से जलालपुर गरखा पथ को स्टेट हाई वे मे स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इस सड़क पर गाड़ियों का आवागमन अत्यधिक है। सड़क पतली है, जिसके कारण स्थानीय लोगो व राहगीरों को परेशानी हो रही है। सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बन जा रही है। उन्होंने बताया है कि एन एच 531 से निकलकर एनएच 331 होते हुए छपरा मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ते हुए यह सड़क गाजीपुर हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ती है। यह अति महत्वपूर्ण सड़क है। यह कई राजमार्गों को एक साथ जोड़ती है। वही यह पटना जाने वाली मुख्य सड़क से भी सीधे जुड़ी है। अतः इस सड़क को स्टेट हाई वे मे परिवर्तित कर इसका चौड़ीकरण व मजबूती करण जरूरी है। उन्होंने अपने पत्र में डुमाईगढ ताजपुर एकमा सड़क के चौड़ीकरण और मजबूती करण की भी बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस सड़क पर भारी वाहन अधिक चलते हैं। जिसके कारण यह सड़ख हमेशा क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसको ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग में स्थानांतरित कर इसे मजबूत एवं चौड़ी सड़क बनाई जाए। क्षेत्र की लाखों जनता को इनके चौड़ीकरण व मजबूत निर्माण से बेहतर सड़क की सुविधा मिल सकेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा